आज हर कोई डिजिटल हो गया है और सब एड्स देख देख कर परेशान हो गया है, इसलिए आज ज्यादातर लोग वीडियो, मूवीस या वेब सीरीज देखने के लिए प्रीमियम या ओटीटी प्लेटफॉर्म से सब्सक्रिप्शन लेते है।
वहीं ज्यादातर लोगों को पता नहीं हैं की ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन लेने पर जीएसटी कितना लगता है, आज हम इस विषय पर हम आपको पूरी जानकारी देंगे इसीलिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट में क्या क्या है?
Online Subscription पर जीएसटी क्यों लगता है?
देखिए भारत में अगर आप किसी भी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं जैसे Netflix, Canva, Amazon Prime, ChatGPT Plus, या YouTube Premium तो यह सब “Online Information and Database Access Services (OIDAR)” के अंदर में आते हैं।
और इन पर जीएसटी (Goods and Services Tax) लागू होता है क्योंकि ये सेवाएँ भारत में उपभोग के लिए ली जाती हैं, इसीलिए यह सब सेबा (Service) के अंदर में आता है।
Online Subscription पर जीएसटी की दर (Rate of GST)
वर्तमान में पुराने और नए जीएसटी नियम के अनुसार इन सेबा पर 18% जीएसटी लागू है।
- Netflix, Canva, Amazon Prime, Zee5 आदि इन सभी पर यही 18% दर लागू होता है।
- यह CGST (9%) + SGST (9%) या IGST (18%) इसी तरह से लगाया जाता है।
अगर कंपनी भारत में रजिस्टर है तो
ऐसे मामलों में तब CGST + SGST मिलकर 18% जीएसटी चार्ज लगती है, जैसे Canva इंडिया या Zee5 इंडिया जैसी कंपनियाँ।
अगर कंपनी विदेश की है तो (Foreign Company)
ऐसे मामलों में भी IGST 18% लगता है, जैसे Netflix यूएस का है, ChatGPT Plus यूएस का है, Canva Pro ऑस्ट्रेलिया का है।
देखिए इनके प्लान लेने पर भी जीएसटी 18% ही है, लेकिन जब यह बाहर देश की सेबा हम खरीदते है तब इनपर IGST (Integrated Goods and Services Tax) के नाम पर जीएसटी लगता है।
Business Users (B2B) के लिए जीएसटी नियम
अगर आपके पास GSTIN है और आप किसी विदेशी सब्सक्रिप्शन लेकर उसका इस्तेमाल अपने बिज़नेस के लिए कर रहे हैं, तो तब आपको RCM (Reverse Charge Mechanism – रिवर्स चार्ज मेकैनिज्म) के तहत जीएसटी जमा करना पड़ता है।
और आरसीएम से जमा किए गए जीएसटी का आप ITC (Input Tax Credit) भी क्लेम कर सकते हैं, यह नए और पुराने जीएसटी नियम दोनों पर लागू होता है।
Individual Users (B2C) के लिए जीएसटी नियम
अगर आप अपने खुद के इस्तेमाल के लिए सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं (जैसे Netflix या Spotify), तो खरीदने के समय जीएसटी ऑटोमेटिक पेमेंट के साथ लग जाता है।
इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं होती, और यह जीएसटी आपको देना ही होगा नहीं तो प्लान आप नहीं खरीद सकते।
आपने बहुत बार देख होगा कि अमाउंट कम दिखा रहा है लेकिन जब आप पेमेंट पेज पर जाते है तो 18% बढ़ जाता है, वह जीएसटी है और हमारे सरकार के पास वह पैसा आता है।
इस पोस्ट से जाने:- Tax और GST में क्या अंतर है? जानें आसान तुलना और पूरी जानकारी
एक उदाहरण कैलकुलेशन के साथ
अगर Zee5 का सब्सक्रिप्शन ₹2,000 है, और 18% जीएसटी तो ₹360 लगेगा, आपका टोटल पेमेंट होगा (₹2,000 + 360 = ₹2,360)।
एक जरूरी बात
अगर कंपनी बाहर देश की है और वह भारत में OIDAR रजिस्ट्रेशन कर चुकी है, तो वो खुद जीएसटी कलेक्ट करेगी और सरकार को जमा करेगी
और अगर ऐसा नहीं है तो आईटीसी का दावा करने के लिए जीएसटी आपको आरसीएम के तहत जमा करना होगा, इसके लिए आपको प्रोपर डॉक्यूमेंट और बिल की जरूरत होगी।
इस पोस्ट से जाने:- Mobile या DTH Recharge पर कितना GST लगता है? पूरी जानकारी
FAQ (ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल)
Q1. क्या Netflix या Amazon Prime पर जीएसटी लगता है?
जी हाँ इन पर 18% जीएसटी लगता है जो कीमत में पहले से जोड़ा होता है।
Q2. क्या Foreign Subscription पर ITC मिल सकता है?
जी हाँ तब मिलेगा जब आपका सब्सक्रिप्शन अपने बिज़नेस के लिए लिया है और RCM के तहत टैक्स भरा है।
Q3. क्या Free Trial पर जीएसटी देना पड़ता है?
जी नहीं फ्री ट्रायल पर जीएसटी नहीं लगता, सिर्फ पैड प्लान पर लगता है।
इस पोस्ट से जाने:- ITC का दावा क्या है और इसे कैसे करें? जानें इनपुट टैक्स क्रेडिट के नियम और GSTR-2B का महत्व
निष्कर्ष: ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन पर जीएसटी के बारे में
अंत में फिर एक बार ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन सर्विस जैसे Netflix, Canva, Amazon Prime या ChatGPT Plus पर 18% जीएसटी लगता है।
- पर्सनल इस्तेमाल के लिए यह जीएसटी अमाउंट में शामिल होता है।
- बिजनेस इस्तेमाल के लिए आरसीएम रूल लागू होता है।
इस पोस्ट से जाने:- AWS, Tally जैसे Online Business Software पर GST, RCM और ITC क्लेम की पूरी जानकारी
कुल मिलाकर बात यह है हम जो ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन खरीदने हैं इसका 18% जीएसटी सरकार के पास जाता है, मतलब देश के जीएसटी में हमारे लिए हुए सब्सक्रिप्शन भी शामिल होते हैं
में उम्मीद करता हूं कि आपको ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन पर जीएसटी रेट के बारे में पूरी जानकारी मिली है, अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करके उनको भी जानकारी लेने का मौका दीजिए।
इस पोस्ट से जाने:- रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म (RCM) क्या है? जानें RCM क्यों और किसके लिए लाया गया है पूरी जानकारी