जब आप किसी सेलर से कोई सामान खरीदते है तब उनके जीएसटी नंबर पहले चेक करना बहुत जरूरी है कि यह नंबर असली है कि नहीं, क्योंकि गलत जीएसटी नंबर से माल लेने के बाद आपका नुकसान हो सकता है।
ऐसे गलत जीएसटी नंबर में स्कैम से बचने के लिए आपके लिए यह पोस्ट GST Number कैसे पता करें? में बन रहा हूं, आज इस छोटा पोस्ट में विस्तार से हर एक पॉइंट बताऊंगा इसीलिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।
इस पोस्ट में क्या क्या है?
GST नंबर क्या है और क्यों जरूरी है?
जीएसटीआईएन का पूरा नाम (GSTIN – Goods and Services Tax Identification Number) है, यह एक 15 अंक का यूनिक नंबर है जो भारत सरकार से उन सभी व्यापारियों को दिया जाता है जो जीएसटी में रजिस्टर करते हैं।
जब आप सामान खरीदने के बाद किसी विक्रेता से इनवॉइस लेते हैं, तो उसका जीएसटीआईएन बिल पर सही होना चाहिए, जिससे आप अपने Input Tax Credit (ITC) सुरक्षित रूप से क्लेम कर सकें।
GST नंबर की संरचना (Format)
देखिए जीएसटीआईएन 15 अंक का होता है और हर एक नंबर का अलग अलग मतलब होता है, नीचे में पूरा बताया हूं:
- पहला 2 अंक: राज्य कोड (State Code) होता है
- अगले 10 अंक: PAN Number का होता है
- 13वां अंक: उसी PAN पर कितनी रजिस्ट्रेशन हैं उस राज्य में है 1,2,3 ऐसे सीरियल नंबर होता है
- 14वां अंक: ज्यादा तर Z होता है
- 15वां अंक: यह एक चेक डिजिट होता है, यह सिस्टम से ऑटो जनरेट होता है
में आपके जानकारी के लिए एक फर्जी जीएसटी नंबर दिखा रहा हूं (27ABCDE1234F1Z5) ऐसा होता है एक जीएसटी नंबर, 27-ABCDE1234F-1-Z-5 आप ऐसे अलग अलग कर समझ सकते है।
हमने और एक पोस्ट लिखा है पूरा डिटेल में जीएसटीआईएन के बारे में बाद में जरूर पढ़ें:- GSTIN क्या है? जानें क्यों ज़रूरी है यह 15 अंकों का नंबर और इसके हर अंक का मतलब
GST नंबर कैसे चेक करें ऑनलाइन? (Step-by-Step)
अब में बताऊंगा पोस्ट का मैं पॉइंट असली जीएसटी नंबर कैसे पता करें, इसके लिए कुछ स्टेप आपको फॉलो करने होंगे:
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र पर जाएं
- GST Portal पर जाएँ वेबसाइट लिंक gst.gov.in
- ऊपर के मेनू में Search Taxpayer क्लिक करें
- अब Search by GSTIN / UIN ऑप्शन चुनें
- अब वहां सेलर का GSTIN डाले साथ में Captcha फील करें
- सर्च पर क्लिक करें
अगर जीएसटीआईएन सही है तो: उनका सभी डिटेल्स दिखेगा जैसे नाम, व्यवसाय का नाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख, पता, व्यवसाय का प्रकार (रेगुलर या कंपोजिशन), रिटर्न फाइलिंग स्टेटस, स्थिति (एक्टिव या कैंसल्ड)।
अगर जीएसटीआईएन फेक है तो: यदि जानकारी नहीं दिखती या “इनवेलिड जीएसटीआईएन” आता है तो गलत या फर्जी जीएसटीआईएन हो सकता है।
इस पोस्ट से जाने:- ITC Mismatch: क्या करें अगर GSTR-2B में आपके इनवॉइस नहीं दिख रहे हों?
PAN से GSTIN चेक करना
अगर आपके पास किसी व्यक्ति या कंपनी का पैन कार्ड नंबर है, तो भी आप उस पैन नंबर से उस व्यक्ति या कंपनी की सभी जीएसटी रजिस्ट्रेशनों को देख सकते हैं:
- फिर से GST Portal पर जाए Search Taxpayer में Search by PAN मिलेगा
- आपको वहां पर उस पैन नंबर को डालकर Captcha लिखकर सर्च करना है
आपको वहां पर उस पैन से बने सभी GSTINs और उनकी स्थिति (एक्टिव या कैंसल्ड) दिखेगी, यह सबसे सही तरीका है किसी विक्रेता के जीएसटीआईएन का प्रामाण जानने के लिए।
सभी का पैन कार्ड और जीएसटीआईएन का संबंध है जैसे ऊपर आपको बताया, आप किसी के जीएसटीआईएन या पैन कार्ड से सभी डिटेल्स देख सकते है।
इस पोस्ट से जाने:- GSTIN, PAN और TAN में अंतर: हर बिज़नेस के लिए ज़रूरी नंबर
फेक जीएसटीआईएन पहचानने के उपाय
ऐसे कुछ तरीके है जिससे आप फेक जीएसटीआईएन को पहचान सकते है, नीचे दिए गए तरीके को आप अगर ध्यान देंगे तो आपसे गलती नहीं होगी:
- यदि जीएसटीआईएन फॉर्मेट गलत हो (15 अंक नहीं या पैन मिसमैच हो)
- यदि जीएसटी पोर्टल पर उस जीएसटीआईएन के नाम से कोई डेटा न दिखे
- यदि रजिस्ट्रेशन डेट बहुत पिछली हो या समय पर जीएसटी जमा नहीं किया
- यदि ज्यादा रजिस्ट्रेशन उसी पैन पर हों और अगर उनमें संदेह आपको हो
- वेंडर से इनवॉइस मांगें जिसमें जीएसटीआईएन स्पष्ट रूप से लिखा हो
- अगर जीएसटी पोर्टल पर जीएसटी नंबर कैंसल्ड दिखा रहा है
- या फिर इनवेलिड जीएसटीआईएन दिखा रहा हो
जीएसटीआईएन कब चेक करें
अगर आप एक ग्राहक है तो अपने विक्रेता का जीएसटीआईएन पहले चेक करें, ताकि गलत इनवॉइस से आईटीसी में दिक्कत न आए, और यह काम आपको हर लेनदेन से पहले करनी चाहिए।
इस पोस्ट से जाने:- ITC का दावा क्या है और इसे कैसे करें? जानें इनपुट टैक्स क्रेडिट के नियम और GSTR-2B का महत्व
कुछ सावधानियाँ और ध्यान देने योग्य बातें
- जीएसटीआईएन वेरिफिकेशन करना फ्री है और सार्वजनिक जानकारी है, यह सबको जानने का अधिकार है।
- यदि जीएसटीआईएन कैंसिल हो गया है या स्टेटस इनएक्टिव है, तो उस वेंडर से लेनदेन न करें।
- समय समय पर अपने सप्लायर्स या बायर्स की जीएसटीआईएन स्टैट्स ऑनलाइन वेरिफाई करते रहें।
- यदि फेक जीएसटीआईएन मिलता है, तो जीएसटी पोर्टल पर कंप्लेंट दर्ज करें।
सेलर के जीएसटी नंबर की जाँच क्यों ज़रूरी है
यह जीएसटी नंबर की जाँच इसीलिए ज़रूरी है ताकि फेक बिल से बचा जाए, आपको इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) तभी मिलेगा जब सेलर का जीएसटी नंबर असली हो
साथ में धोखाधड़ी रोकने के लिए कई बार फेक व्यापारी नकली जीएसटीआईएन लिख देते हैं, और अगर आप ऐसा चेक करते है तो आपके बिजनेस के ट्रस्ट जैसे सेलर और ग्राहक के बीच भरोसा और अच्छा लेन देन बना रहेगा।
इस पोस्ट से जाने:- GST में HSN और SAC Code कैसे चुनें? पूरा गाइड Turnover के हिसाब से
अगर जीएसटी नंबर गलत निकले तो क्या करें
अगर कोई व्यापारी फर्जी जीएसटीआईएन इस्तेमाल कर रहा है, तो आप स्क्रीनशॉट या बिल को सबूत के रूप में रखें और इसकी शिकायत https://selfservice.gstsystem.in/ पर करें या अपने नजदीकी जीएसटी कार्यालय पर सूचना दें।
इस पोस्ट से जाने:- GST विभाग से Notice आए तो क्या करें? पूरी जानकारी
निष्कर्ष: जीएसटी नंबर कैसे पता करें के बारे में
आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि सेलर (विक्रेता) का जीएसटी नंबर सही है या नहीं, ताकि आप किसी फर्जी बिल या टैक्स फ्रॉड का शिकार न हों।
और आप जीएसटीआईएन से किसी भी व्यवसाय का पूरा नाम, राज्य, और फाइलिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं, इससे आपको पता चलेगा कि वह अकाउंट सक्रिय (Active) है या रद्द (Cancelled) हो गया है।
में उम्मीद करता हूं की आपके सेलर का जीएसटी नंबर कैसे चेक करें? इसका सभी तरीका को अपने जान लिए है, अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर कर उनको भी जानकारी लेने का मौका दीजिए।
अब इस पोस्ट से जाने:– अगर जीएसटी रिटर्न देरी से फाइल करें तो इंटरेस्ट और लेट फीस कैसे कैलकुलेट होता है?