इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना हर भारतीय नागरिक का जिम्मेदारी है, लेकिन कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या उनके पास पैन कार्ड (PAN Card) नहीं है तो भी वे आईटीआर फाइल कर सकते हैं?
आज इस पोस्ट में हम आपके ऐसे सभी सवाल का सीधा और स्पष्ट जवाब देंगे और आपको बताएंगे कि अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आईटीआर फाइल करने के लिए आपको क्या क्या काम करना होगा।
इस पोस्ट में क्या क्या है?
क्या बिना PAN कार्ड के ITR फाइल कर सकते हैं?
आपके लिए सीधा सा जवाब है नहीं, बिना पैन कार्ड के आईटीआर फाइल करना संभव नहीं है।
पैन कार्ड आईटीआर फाइल करने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है, आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करने से लेकर फॉर्म जमा करने तक, हर कदम कदम पर सब को अपना पैन नंबर की जरूरत होती है।
पैन कार्ड एक 10 अंक का अद्वितीय (unique) पहचान नंबर है, जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है, और यह कार्ड आपकी सभी सालाना लेन देन और टैक्स देनदारी को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इस पोस्ट से आप जानेंगे:- PAN Card और Income Tax का क्या संबंध है? पूरी जानकारी आपके लिए
ITR और PAN कार्ड क्यों जुड़े हुए हैं?
आईटीआर और पैन दोनों एक साथ जुड़े इसीलिए है क्योंकि पैन कार्ड आयकर विभाग के लिए आपके सभी लेन देन का एक सख्त रिकॉर्ड होता है, मतलब जहां पर भी लेन देन का बात हो वहां पर यह कार्ड जरूरी है, नीचे कुछ पॉइंट से आपके समझाता हूं:
यह कार्ड आपकी पहचान है: पैन कार्ड आपकी पहचान का एक सबूत भी है आसार कार्ड के तरह, और सबसे खासकर वित्तीय लेन देन के लिए।
टैक्स ट्रैक करने के लिए: आपका टीडीएस (TDS) या टीसीएस (TCS) आपके पैन नंबर से ही काटा जाता है और टैक्स डिपार्टमेंट के पास जमा होता है, और उसी टीडीएस और टीसीएस के आधार पर आपको आईटीआर फाइल करते समय उन कटे हुए पैसे का क्रेडिट मिलता है।
वित्तीय लेन देन: जैसे बैंक अकाउंट खोलने, लोन लेने के लिए 50,000 रुपए से अधिक रुपए का लेन देन करने या कोई गाड़ी खरीदने जैसे बड़े लेन देन के लिए पैन कार्ड के बिना नहीं होगा।
हमने इस पोस्ट में पैन कार्ड के बारे में सभी जानकारी लिखी है आप चाहे तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं:- पैन कार्ड क्या है? जानें क्यों ज़रूरी है यह 10 अंकों का नंबर और इसके फायदे (पूरी जानकारी)
अगर PAN कार्ड नहीं है तो क्या करें?
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप आईटीआर फाइल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना अब पहले से बहुत आसान हो गया है, आप इसे ऑनलाइन में अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते हैं:
- NSDL की वेबसाइट पर जाएं: NSDL (National Securities Depository Limited) जो अब Protean eGov Technologies Limited नाम हो गया है इस असली वेबसाइट पर जाएं।
- आवेदन के फॉर्म भरें: ‘New Application सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने सभी जानकारी भरें।
- डॉक्यूमेंट जमा करें: अपनी पहचान और एड्रेस के प्रूफ (जैसे आधार कार्ड) की कॉपी अपलोड करें।
- भुगतान करें: अप्लाई करने के लिए 107 रुपए लगता है, इस पैसे को ऑनलाइन Upi से पेमेंट करें।
- पैन नंबर प्राप्त करें: कुछ दिनों के भीतर आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर एक डिजिटल पैन कार्ड मिल जाएगा, अब इसका इस्तेमाल आप आईटीआर फाइल करने के लिए और बाकी सभी काम कर सकते हैं।
- प्रिंटेड पैन कार्ड: आपके हाथ में असली कॉपी आने के लिए एक महीने का समय लग सकता है, आपके दिए हुए एड्रेस पर आपका यह कार्ड डिलीवर कर दिया जाएगा इंडियन पोस्ट के माध्यम से।
और आपके लिए एक खास बात आपके पास पैन कार्ड है या नया बना रहा है तो आधार के साथ पैन को लिंक करें नहीं तो आप पर जुर्माना लग सकता है, आप इस पोस्ट से जान सकते है:- PAN और Aadhaar Link न करने पर जुर्माना कितना है? पूरी जानकारी
ऐसे सवाल कब मन में आता है?
ऐसे बहुत सारे समय आता है जब ऐसे सवाल मन में आता है कि बिना पैन कार्ड के क्या में आईटीआर जमा कर सकता हूं?, आप सभी के लिए में यह पोस्ट बनाया हूं, और कुछ कारण नीचे में आपको समझने के लिए बस लिखा हु।
नए करदाता (New Taxpayers): हर साल लाखों में लोग पहली बार टैक्स दायरे में आते हैं, इनमें से कॉलेज से निकले छात्र, नए फ्रीलांसर, छोटे व्यवसायी और ऐसे लोग शामिल हैं जो पहली बार कमाई कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता होता कि आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है या नहीं।
डॉक्यूमेंट खोना (Lost Documents): बहुत से लोग अपना पैन कार्ड खो देते हैं या डैमेज हो जाता है, तब वे आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट से पहले घबराकर यह खोजते हैं कि क्या बिना फिजिकल पैन कार्ड के भी आईटीआर फाइल किया जा सकता है।
भ्रम होना (Confusion): आज हर जगह आधार कार्ड काम आने के कारण कई लोगों को लगता है कि आधार कार्ड ही पैन कार्ड का काम कर सकता है, और वे सोचते हैं कि आधार नंबर से आईटीआर फाइल हो जाएगा।
कम आय वाले लोग (Low-Income Individuals): जिन लोगों की आय टैक्सेबल सीमा से कम होती है, उनके पास अक्सर पैन कार्ड नहीं होता है, वे यह जानना चाहते हैं कि कभी अगर उन्हें आईटीआर फाइल करना है तो क्या इसके लिए पैन कार्ड जरूरी है या नहीं।
इस पोस्ट से जाने:- Income Tax क्या है? जाने सरकार क्यों हमसे टैक्स लेता है और इसकी क्या जरूरत है
निष्कर्ष (Conclusion) बिना पैन के आईटीआर के बारे में
अपने आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड एक अनिवार्य शर्त में से एक है, यह कार्ड आपके सभी वित्तीय और कर संबंधित लेन देन का मुख्य डॉक्यूमेंट है।
इसलिए अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो पहले इस कार्ड के लिए अप्लाई करें, एक बार जब आपके पास पैन नंबर आ जाए, तो आप आसानी से ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
यह ध्यान रखें कि पैन कार्ड होने से ही आप अपनी सालाना गतिविधियों को सही तरीके से ट्रैक कर पाएंगे, और भविष्य में किसी भी परेशानी से बच सकेंगे।
में उम्मीद करता हू कि बिना पैन के आईटीआर फाइल क्यों नहीं होगा? इसके सभी बात को आपने समझ लिया है, अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर कर उनको भी जानकारी लेने का मौका दे।
अब इस पोस्ट से जाने:- ITR क्या है? ITR फाइल कैसे करें और जानें पूरी प्रक्रिया और नियम