बिना CA के ITR कैसे फाइल करें? जानिए आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप (2025 गाइड)

हर साल लाखों लोग Income Tax Return (ITR) फाइल करवाने के लिए सीए (CA-Chartered Accountant) या किसी एजेंट पर निर्भर रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिलकुल फ्री में, बिना किसी सीए के खुद अपना आईटीआर घर बैठे फाइल कर सकते हैं।

क्योंकि यह कहीं पर लिखा नहीं है कि किसी CA से ही अपना आईटीआर भरना जरूरी है, सीए की जरूरत उनको है जिनकी कंपनी बहुत बड़ी है या टैक्स और जीएसटी के बारे में जानकारी नहीं है वह सिर्फ पैसे कमाने में ध्यान रखते है।

लेकिन जिनको थोड़ा बहुत ऑनलाइन के समझ है और इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे वह अपना आईटीआर खुद से भर सकते है, बिना पैसा खर्च किए।

क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि आप खुद से अपना आईटीआर कैसे भर सकते हैं, वह भी एकदम 100% सही और सुरक्षित तरीके से।

किन लोगों को ITR फाइल करना होता है?

नीचे के बॉक्स से आप देख सकते है कि अगर आप इस लिस्ट में आते है तो आपको अपना आईटीआर भरना जरूरी है।

शर्त विवरण
₹2.5 लाख से अधिक सालाना आमदनीअनिवार्य ITR
फ्रीलांसर, YouTuber, Blogger अनिवार्य
Business या Self-Employedजरूरी
बैंक में TDS कटा हो ITR फाइल करें, Refund पा सकते हैं

बिना CA के ITR फाइल करने के लिए क्या चाहिए?

बिना सीए के आईटीआर फाइल करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ चाहिए जो आप नीचे के लिस्ट से देख लीजिए:

  1. PAN कार्ड
  2. Aadhaar कार्ड
  3. बैंक पासबुक/स्टेटमेंट
  4. Form 16 (अगर नौकरी करते हैं)
  5. AIS Report / 26AS (TDS का डेटा)
  6. UPI/Netbanking (E-verify करने के लिए)

ITR फाइल करने से पहले आप ऊपर के दिए गए इन डॉक्यूमेंट को अपने पास रखे ताकि बाद में आपको इधर उधर ढूंढना न पड़े।

ITR फाइल करने का तरीका (स्टेप-बाय-स्टेप):

Step 1: सबसे पहले https://www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: रजिस्टर या लॉगिन करने के लिए पैन, आधार कार्ड का इस्तेमाल करे और OTP से वेरीफाई करें।

Step 3: “e-File” मेनू में जाएं अब Income Tax Return पर जाए और File Income Tax Return पर क्लिक करे।

Step 4: अपना Assessment Year चुनें जैसे अभी 2025-26 चल रहा है तो आपको FY 2024-25 का रिटर्न भरना है।

Step 5: अब अपना आईटीआर फॉर्म चुनें

  1. ITR-1: Salary मिलने वालों के लिए।
  2. ITR-4: Freelancers और Business करने वालों के लिए।

Step 6: अब अपना डिटेल्स जैसे सभी जरूरी जानकारियाँ भरें जैसे:

  1. Income
  2. Deduction under 80C/80D
  3. Bank Details
  4. Tax Summary

आप चाहे तो टैक्स कैलकुलेट की इस्तेमाल कर सकते है, और अगर अभी भी टैक्स बचा है तो उसे जमा करें।

Step 7: अब Validate करे और Preview देखकर Submit करना है।

Step 8: अब E-verify करें, अपना आधार कार्ड या नेट बैंकिंग से ओटीपी के मदद से E-Verify करे।

इन्हीं कुछ स्टेप को फॉलो करके आप अपना आईटीआर भर सकते है, आप आपको कुछ एक्स्ट्रा टिप्स देना चाहता ही जिससे गलती न हो।

बिना गलती के ITR भरने के टिप्स:

नीचे दिए गए सभी टिप्स का आप ध्यान रखे ताकि आप बिना सीए के आईटीआर फाइल कर सके बिना गलती करें;

  1. AIS और 26AS फॉर्म को डाउनलोड कर लें, और दुबारा चेक करें
  2. अगर किसी चीज पर डाउट हो तो “Pre-filled return” का इस्तेमाल करे।
  3. Net Banking से फाइल करें ताकि रिफंड जल्दी मिले।
  4. गूगल या यूट्यूब पर से एक एक चीज डालकर सर्च करे, जिस पॉइंट पर आपका डाउट हो और उसे वेरिफाई करें।
  5. गलत जानकारी न भरें ताकि बाद में आपको परेशानी हो।

इस पोस्ट को पढ़े:- क्या टीडीएस डायरेक्ट टैक्स है? जाने डायरेक्ट टैक्स क्या है?

क्या बिना CA के ITR फाइल करना सुरक्षित है?

जी हां 100% सुरक्षित है बिना सीए के आईटीआर फाइल करना, जब तक आप Govt. की ऑफिशियल वेबसाइट और सही जानकारी का इस्तेमाल कर रहे है, सिर्फ आपको ध्यान रखना है कि आप गवर्मेंट के असली साइट का इस्तेमाल कर रहे है।

जो भी गवर्मेंट का साइट रहेगा उनके पीछे .gov.in रहेगा बस आप इसको देखे क्योंकि यही असली साइट है, लाखों लोग आज खुद से आईटीआर फाइल कर रहे हैं और पैसे भी बचा रहे हैं आज से आप भी इस लिस्ट में शामिल हो गए।

निष्कर्ष: बिना CA के ITR जमा

आज के डिजिटल युग में खुद से आईटीआर फाइल करना बिल्कुल आसान है और यह कोई बड़ी बात नहीं है, आपको किसी सीए को फीस देने की ज़रूरत नहीं है। 

बस सही गाइडलाइन फॉलो करें और ईमानदारी से जानकारी भरें, अगर अब भी आपको डर लग रहा है, तो इस पोस्ट को सेव करें और एक एक पॉइंट को फॉलो करें, या हमें नीचे कमेंट करें हम जरूर आपका मदद करेंगे।

हमेशा याद रखें कि टैक्स नियम पर हर साल कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं, इसीलिए हमेशा नवीनतम नियम की ओर ध्यान रखें, और आपको अगर टैक्स के विषय पर फिर भी कोई परेशानी आ रही है तो हमेशा एक अच्छे टैक्स सलाहकार (CA) से संपर्क करें, वह आपको आपके स्थिति के हिसाब से सही सलाह देंगे।

में उम्मीद करता हू कि बिना सीए के आईटीआर कैसे फाइल करें? इसके सभी तरीका और इसके गलती से बचने के सभी तरीका को आपने समझ लिया है, अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर कर उनको भी जानकारी लेने का मौका दे।

इस पोस्ट को पढ़े:- TDS कटने के बाद भी Tax भरना पड़ता है? जाने सच

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q. क्या बिना PAN के ITR फाइल हो सकता है?

जी नहीं आईटीआर और टैक्स से जुड़ी कोई भी काम के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।

Q. फ्री में ITR फाइल कैसे करें?

सरकारी असली साइट incometax.gov.in वेबसाइट पर जाकर से खुद लॉगिन करके फ्री में फाइल कर सकते हैं।

Q. क्या खुद से ITR फाइल करना सुरक्षित है?

हां खुद से आईटीआर फाइल करना आसान, मुफ्त और सुरक्षित है, बस आप सरकारी वेबसाइट और सही जानकारी का इस्तेमाल करें।

इस पोस्ट को पढ़े:- GST क्या है? जानें वस्तु एवं सेवा कर के 4 प्रकार (CGST, SGST, IGST, UTGST) और उनका मतलब

Leave a Comment