बहुत दिन से टीडीएस एक चर्चा का विषय बना हुआ है आज हम इस टॉपिक पर बात करेंगे की टीडीएस आने से किन को ज्यादा फायदा हुआ।
देखिए पहले में आपको समझा देता हु कि टैक्स लेना क्यों जरूरी है सरकार को? दुनिया के सभी देशों की सरकार लोगों का टैक्स से ही अपने देश को चला रहा है इनमें से एक हमारा भारत भी है, यह कर पहले राजा महाराजा के टाइम से ही चलता आ रहा है जो आपने टीवी में देखा और सुना होगा।
अगर आपको भी जानना है कि टीडीएस आने से किनको फायदा हुआ है? तो मेरा इस पोस्ट को आपको लास्ट तक पढ़ना चाहिए इसमें मैं आज सभी जानकारी एकदम विस्तार से लिखा हूं, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप एक सही निर्णय और सही जानकारी को प्राप्त करेंगे।
इस पोस्ट में क्या क्या है?
टीडीएस आने से किनको फायदा हुआ है?
नीचे यह चार छोटा सा जवाब मैं आपको दे रहा हूं टीडीएस आने से किन को फायदा हुआ है और इन चारों पॉइंट के बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे।
- टीडीएस आने से CA का ज्यादा फायदा हुआ है।
- टीडीएस लाने से सरकार का भी बहुत सारी फायदा हुआ है।
- जीएसटी और टैक्स पढ़ाने वाले कॉलेज और टीचर को फायदा हुआ है।
- टैक्स को पूरा डिजिटल करना और टैक्स के चोरी को कम करना।
सबसे पहले मैं आपको टीडीएस का फुल फॉर्म बता देता हूं टीडीएस का फुल फॉर्म है (Tax Deducted at Source टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स), और टीडीएस का मतलब जहां से पैसा आया है वहां पर ही उसे पैसे का टैक्स को कट कर गवर्नमेंट के पास जमा करना।
और में आपको बता दूं कि टीडीएस कोई टैक्स नहीं है यह टीडीएस इनकम टैक्स का एक छोटा सा हिस्सा है, जहां पर पहले ही सैलरी या खरीदारी पर पैसा का टैक्स काटकर सरकार के खाते में जमा करना, टीडीएस के फायदा समझना भी आपके लिए जरूरी है, जो आप नीचे के मेरे लिखे हुए इस पाठ से समझ सकते है।
लेकिन टीडीएस क्या है पूरा जानने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए:-TDS क्या है? जानें क्यों कटता है आपका पैसा और कैसे पाएं रिफंड, फॉर्म 26AS
टीडीएस आने से CA का ज्यादा फायदा हुआ है
टीडीएस आने से CA का मतलब चार्टर्ड अकाउंट के काम जिनको आता है उनको ज्यादा फायदा हुआ, क्योंकि उनको पहले से ज्यादा काम मिल रहा है और पैसा भी पहले से ज्यादा कमा रहे हैं।
अगर आप भी अभी CA का कोर्स कर रहे हैं या कर चुके हैं तो आपके लिए फायदा ही फायदा है, या अगर आप करने की सोच रहे हैं तो भी आगे आपको बहुत सारा फायदा मिलेगा।
जैसे कि पहले कोई जीएसटी फाइल करने का चार्ज ले रहा था अब जब टीडीएस आ गया है तो इस इंसान को दो काम मिल गया है, और टीडीएस और जीएसटी का अलग अलग चार्ज है जिसे वह इनकम कर रहे हैं।
और लोग अभी जीएसटी और टीडीएस का जो काम कर रहे हैं, उनके जो बिल बना रहे हैं उन पर भी सामने वाले कंपनी या बिजनेस ओनर से अपने चार्ज के साथ साथ ही टीडीएस भी ले रहे हैं।
इससे CA का भी ज्यादा फायदा हो गया जब वह सामने वाले से अपने काम के चार्ज के साथ टीडीएस भी ले रहा है, तो इससे वह आगे जाकर अपने पैसा का सरकार को टैक्स नहीं देना पड़ रहा है।
इस चीज को आप एक एग्जांपल से समझे सभी ऑनलाइन समान बिक्री वाले कंपनियां अपने प्रोडक्ट के रेट के साथ आपसे टैक्स और जीएसटी के रूप में कुछ एक्स्ट्रा पैसा लेता है, तो इससे उसका फायदा हो गया कि अपने सामान के दाम से उनको सरकार को टैक्स देना नहीं पड़ रहा है।
अब आप जब कोई कंपनी में काम करने के लिए जाएंगे और अगर आपको टीडीएस और जीएसटी का पूरा जानकारी है, तो कंपनी वाला आपको सैलरी भी ज्यादा देगा क्योंकि आप उनके काम को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे ऐसे और भी बहुत सारे फायदे हैं।
जो लोग फिल्ड में काम कर रहे हैं उनका कहना है की टैक्स जितना जटिल होगा मतलब जीएसटी और टीडीएस में हर साल जितने नया नया रूल आएंगे उतना ही उनके लिए अच्छा होगा, क्योंकि उनको कस्टमर और पैसा दोनों भर भर के मिल रहे हैं।
जीएसटी और टैक्स जितना जटिल होगा उतना ही क्यों अच्छा है इसका एग्जांपल से मैं आपको समझता हूं, जैसे एक डॉक्टर बहुत सारा पैसा कमाता है वह तो आपको पता है इसके कई कारण है ।
- हर साल नए नए बीमारी आ रहा है
- दवाई के नाम याद रखना भी पड़ता है
- एक ही बुखार कई कारण से होता है यह एक जटिल जानकारी है
- और डॉक्टरी लाइन में सबके लिए पढ़ना और पास करना मुश्किल है।
जैसे बीमारियां जटिल है और दवाइयां के नाम भी इसके लिए लोगों को पता नहीं है की कब कौन सा दवाई कैसे खाना है, इसके लिए लोग डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर अच्छा पैसा कमाते हैं लेकिन जो डॉक्टरी सीख चुके हैं उनके लिए यह अब सरल काम है।
वैसे ही अगर आप एकबार सीए का सभी काम आपको पता हो जाए और आप सभी काम कर सके, तो यह आपके आगे आने वाले समय लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा इनकम करने के लिए।
क्योंकि बहुत सारा लोगों को मतलब जो लोग बिजनेस रन कर रहे हैं उनको उतना इस फील्ड में टेक्निकल नॉलेज नहीं है, बस वह अपना काम को किया जा रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं, लेकिन आप जब उनको टैक्स भरना अनिवार्य हो चुका है तो यह उनके लिए मुश्किल काम हो रहा है।
उनको तो पता नहीं है की टैक्स कैसे फाइल करना है तो इसके लिए काम आता है सीए मतलब (चार्टर्ड अकाउंट) का, और उनसे काम करवाकर कंपनी उनको पैसे भी दे रहे है।
जीएसटी और टैक्स पढ़ाने वाले कॉलेज और टीचर को फायदा हुआ है
जीएसटी और टैक्स पढ़ाने वाले कॉलेज और टीचर को इसीलिए फायदा हुआ क्योंकि जितना जटिल यह क्लास होगा उतना ज्यादा वह पैसा कमाएंगे, क्योंकि उनको पता है आगे जाकर टैक्स टॉपिक पर प्रतिस्पर्धा बहुत बनने वाला है।
सबको एक चीज पता है जो चीज सीधा है या आसान है वह सबको पता है इस चीज में कोई पैसा खर्च नहीं करता, और ऐसे कामों में कोई पैसा भी नहीं कमाता इसीलिए टॉपिक जितना कठिन और जटिल होगा उतना ही उनका फायदा है।
ऐसे ही आप भी जितना कठिन काम को करते हैं उतना ही आप पैसा ज्यादा कमाते हैं, और जो टीचर ऐसे टैक्स के विषय में पढ़ा रहे है उनको भी अच्छा मुनाफा हो रहा है।
टीडीएस लाने से सरकार का भी बहुत सारी फायदा हुआ है
टीडीएस लाने से सरकार का भी बहुत सारा फायदा हुआ है बहुत लोग अपना इनकम छुपा नहीं पा रहे हैं जो हम आगे बिस्तर से बात करेंगे, और जो टैक्स सरकार को अगले साल मिलना था वह इसी साल मिल रहा है इससे सरकार के खाते में भी पैसा ज्यादा हो रहा है।
और भी लोग टेक्स्ट चोरी नहीं कर पा रहे हैं जिसे मैं आपको एग्जांपल से समझाऊंगा, समझिए कैसे लोग टैक्स चोरी नहीं कर पाएंगे जैसे कि मान लीजिए आपके 1 साल का इनकम 80 लाख है।
और इसमें आपका खर्चा 40 लाख का हुआ है तो वह जो खर्चा हुआ है, आपने किसी न किसी सामान खरीदा है या हाउस का रेंट दिया है, मतलब जिनको आप पैसा दिया है सरकार का नियम है की आप उनका पैसा में से टीडीएस कट कीजिए जिन पर टैक्स बनता है।
नहीं तो हम आपका खर्चा को नहीं मानेंगे और आपको पूरा पैसा का टैक्स देना होगा अब मान लीजिए अपने हाउस रेंट के लिए 12 महीने में 12 लाख रुपया दिए हैं, और उसमें से आप अगर 12 महीने का 1.2 लाख मतलब महीने का 10 हजार टीडीएस कट किया है।
जब अपने सामने वाले का 1.2 लाख टीडीएस का रूप में कट किया तो वह आप उनके नाम से सरकार के खाते में जमा करेंगे, तो अब क्या हुआ सामने वाला भी अपने हाउस रेंट का इनकम छुपा नहीं पाएगा, और आपको फायदा हुआ कि आप अपना इनकम टैक्स जमा करने के समय इस 12 लाख को अपने खर्च में शामिल कर सकते हैं।
इस पोस्ट से आप जान सकते है:-Income Tax क्या है? जाने सरकार क्यों हमसे टैक्स लेता है और इसकी क्या जरूरत है
टैक्स को पूरा डिजिटल करना
आज जब सब कुछ डिजिटल है तो टैक्स क्यों नहीं इसीलिए टैक्स भी ऑनलाइन हो गया, इसीलिए आज सभी जानकारी आपका ऑनलाइन पर ही है कि आप कितना कमाया और कितना खर्चा किया।
डिजिटल होने से जैसे मैने ऊपर में आपको बताया ऐसा होने से सरकार लोगों का टैक्स चोरी पर ज्यादा ध्यान देना नहीं पर रहा है, क्योंकि एक दूसरे से सभी को लिंक कर दिया है, इससे ज्यादा से ज्यादा लोग अब टैक्स के अंदर आ गए है।
ऑनलाइन होने से टैक्स अब पहले से ज्यादा सहज हो गया है जिनको टैक्स फाइल करना आता है उनके लिए, और जो आपको पहले एक बार में टैक्स देना होता था अब वह आप हर महीने दे रहे है इससे आपकी सालाना तनाव कम गया है।
इस पोस्ट से जाने:- बिना CA के ITR कैसे फाइल करें? जानिए आसान तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
क्या हमें टैक्स भरना चाहिए?
क्या टैक्स सरकार को देना चाहिए टैक्स देने से आप और हमें भी फायदा मिलता है जैसे सरकार जितना नया नया स्कीम ला रहे है वह तो हमारे पैसा से ही ल रहा है, इसीलिए हम जितना लोग सरकार को टैक्स देंगे उतना ही हमारा देश आगे बढ़ेगा।
हमें जो सरकारी जितना फायदा मिलता है फ्री में जैसे रोड, हॉस्पिटल, स्कूल, ऐसे सभी काम जो हमें तो मुफ्त में मिलता है, लेकिन असल में वह हमारे टैक्स से आती और बनती है, और ऐसे बहुत सारी काम होती है जिसे सरकार को पैसे की जरूरत होती है।
और भी गवर्नमेंट एम्प्लॉई की सैलरी जो मिलती है वह भी हमारे टैक्स से आती है, यह सब पैसा हम अगर सरकार को ईमानदारी से टैक्स के रूप देंगे तो सरकार हमारे लिए नई नई सुविधा ला सकती है, और अगर हम टैक्स सरकार को देंगे तो हम भी देश के जिम्मेदार नागरिक के लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
अगर आपका टैक्स नहीं बनता है और आप फिर भी अपने इनकम सरकार के पास आईटीआर के रूप में जमा कर रहे है, तो अगर आपको भविष्य में कोई बड़ा लोन का जरूरत होता है किसी बिज़नस के लिए तो वह आप अपना आईटीआर फाइलिंग दिखा कर ले सकते है, क्योंकि बैंक को तब आपके ऊपर भरोसा रहेगा ।
अगर हम सब ईमानदारी से टैक्स को भरते है तो हो सकता है आगे जाकर हमारा टैक्स का दर भी कम हो जाए क्योंकि सभी जब टैक्स पे कर रहे है तो सरकार के पास पैसा भी ज्यादा आ रहा है, और हमारे टैक्स का दर कम हो जाए।
इस पोस्ट से जाने:- ITR क्या है? ITR फाइल कैसे करें और जानें पूरी प्रक्रिया और नियम
टैक्स चोरी करने से क्या होता है?
अब आपके मन में सवाल आ रहा है कि अगर कोई टैक्स नहीं देता है मतलब टैक्स चोरी करता है तो क्या होता है, इस सवाल का छोटा सा जवाब में आपको देता हूं।
जितने दिन आप सरकार के नजर में नहीं आएंगे तब तक तो कुछ नहीं है लेकिन जहां आप सरकार के नजर में आ जाएंगे तो आपके पास नोटिस आएगा और आपको आपका सभी इनकम टैक्स चोरी का जुर्माना और टैक्स के पैसे पर ब्याज भी देना पड़ता है।
मतलब आप आज सरकार को टैक्स दे या बाद में दे आपको देना ही पड़ेगा, और अगर आप आज भर भर के इनकम कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं तो खर्च कर रहे हैं, जैसे की गाड़ी ले रहे हैं या प्रॉपर्टी ले रहे हैं सभी में आपका पैन कार्ड देना जरूरी है और उसे पैन कार्ड के मदद से सरकार आपको पकड़ सकता है।
इस पोस्ट से जाने:- Income Tax से Notice आ जाए तो क्या करें? जानें क्या करना चाहिए पूरी जानकारी
निष्कर्ष: टीडीएस के फायदा के बारे में
कुल मिलाकर टीडीएस (TDS) लाना सरकार का अच्छा विचार है, ऐसे और एक है टीसीएस (TCS) यह किसी सामान की खरीद पर लगाया जाता है, टीडीएस और टीसीएस दोनों अभी बहुत नया लग रहा है, लेकिन आगे जाकर इनके बारे में सभी जान जाएंगे।
और अगर आपका टैक्स बनता है तो ईमानदारी से टैक्स जमा करना आपका फर्ज है, ऐसा करके आप देश के जिम्मेदार नागरिक और आगे टैक्स रिलेटेड कानूनी समस्या से अपने आप को बचा सकते हैं।
में उम्मीद करता हू कि टीडीएस आने के बाद फायदे के बारे में आपने समझ लिया है, अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर कर उनको भी जानकारी लेने का मौका दे।
अब इस पोस्ट से जाने:- TDS कटने के बाद भी Tax भरना पड़ता है? जानिए पूरा सच