अगर आप एक सैलरीड कर्मचारी हैं, फ्रीलांसर हैं, या किसी और वजह से आपका TDS (Tax Deducted at Source) कटा जाता है, तो आपके लिए TDS सर्टिफिकेट एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है, यह एक ऐसा प्रमाण है जिससे साबित होता है कि आपके नाम पर जो टैक्स काटा गया है और वह सरकार के पास सही से जमा हो गया है।
आज में छोटे व्यापारियों, कर्मचारी और फ्रीलांसर्स के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट क्या है, यह क्यों ज़रूरी है और इसे कैसे डाउनलोड किया जाता है ऐसे बहुत सारी सवाल के बारे में बात करेंगे, आईए इस पोस्ट में हम टीडीएस सर्टिफिकेट से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी को आसान भाषा में समझते हैं।
इस पोस्ट में क्या क्या है?
टीडीएस क्या होता है?
में आपको टीडीएस क्या है एक छोटा करके समझा रहा हूं, देखिए आप जहां पर काम करते है और जो सैलरी लेते है अगर उस सैलरी को सालाना हिसाब कर अगर टैक्स स्लैब के अंदर आता है, तो आपके कंपनी आपके सैलरी में से टैक्स का कुछ हिस्सा काटकर सरकार के पास जमा करते है।
टीडीएस काटना आपका पूरा टैक्स नहीं है, यह सिर्फ आपका एडवांस टैक्स है ताकि आप टैक्स चुरा न सके, टीडीएस अगर आपके टैक्स से ज्यादा कटा है तो आप इन पैसे को वापस ले सकते है।
TDS Certificate क्या है?
टीडीएस सर्टिफिकेट एक सरकारी डॉक्यूमेंट होता है जो उस व्यक्ति या संस्था के द्वारा दिया जाता है जिसने आपकी इनकम पर से टैक्स काटा है, टीडीएस सर्टिफिकेट यह साबित करता है कि आपके काटे गए टैक्स को सरकार के पास जमा हुआ है।
यह सर्टिफिकेट ज्यादातर दूं तरह का होता है:
- फॉर्म 16: यह वेतनभोगी कर्मचारियों को उनके कंपनी द्वारा दिया जाता है।
- फॉर्म 16A: यह उन लोगों को दिया जाता है जिनकी इनकम सैलरी के अलावा अन्य जगह से आया है, जैसे फ्रीलांसिंग, कमीशन, या किराया से।
TDS Certificate क्यों ज़रूरी है?
आपके टीडीएस सर्टिफिकेट ITR (Income Tax Return) फाइल करने के लिए बहुत ज़रूरी है, इसके बिना आप काटे गए टैक्स का फायदा नहीं उठा सकते, इसको 3 पॉइंट से समझते है:
- टीडीएस रिफंड: आईटीआर फाइल करते समय आप अपने टीडीएस को एक क्रेडिट के रूप में करते हैं, यह सर्टिफिकेट कटे गए टैक्स का दावे को साबित करने का सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट है।
- टैक्स रिकॉर्ड: यह एक सरकारी रिकॉर्ड होता है, जो आपको अपने सभी टैक्स के लेन देन को ट्रैकिंग करने में मदद करता है।
- सही आईटीआर फाइलिंग: टीडीएस सर्टिफिकेट के जानकारी से आप यह साबित कर पाते हैं, कि आपके तरफ से जमा किया गया आईटीआर में सभी अमाउंट सही है और बराबर मैच हो रहा हैं।
TDS Certificate कैसे डाउनलोड करें?
टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड TRACES (TDS Reconciliation Analysis and Correction Enabling System) पोर्टल से करना होता है, में नीचे इसकी स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया हूं:
- TRACES पोर्टल पर जाएँ: सबसे पहले TRACES पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है।
- लॉगिन करें: अपने पैन (PAN) नंबर, पासवर्ड और TAN (Tax Deduction and Collection Account Number) के साथ लॉगिन करना है।
- फॉर्म 16/16A चुनें: अब ‘Downloads’ सेक्शन में जाकर (Form 16 या Form 16A) जो भी आपका है उसे चुनें।
- जानकारी भरें: आकलन वर्ष (Assessment Year) और उस कंपनी या संस्था का TAN नंबर डाले जिसने आपका टीडीएस काटा है।
- डाउनलोड करें: अब आप अपना टीडीएस सर्टिफिकेट एक ही क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस पोस्ट से जाने:-आयकर के वित्तीय वर्ष (FY), प्रीवियस ईयर (PY) और असेसमेंट ईयर (AY) को आसान भाषा में समझें
TDS सर्टिफिकेट नहीं मिला तो क्या करें?
अगर आपको समय पर अपना टीडीएस सर्टिफिकेट नहीं मिलता है, तो आपको नुकसान हो सकता है इसीलिए तुरंत नीचे दिए गए इन दूं काम को करें:
- फॉर्म 26AS चेक करें: सबसे पहले इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन कर अपने फॉर्म 26AS को चेक करें, यह एक स्टेटमेंट है जो सरकार के पास जमा किए गए आपके पैन कार्ड पर सभी टैक्स का हिसाब दिखाता है, अगर यहाँ टीडीएस दिख रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है।
- टैक्स काटने वाले से संपर्क करें: अगर आपको TRACES पोर्टल पर टीडीएस सर्टिफिकेट नहीं मिला, तो उस व्यक्ति या कंपनी से जल्द से जल्द संपर्क करें जिसने आपका टीडीएस काटा था, और उन्हें कहें सर्टिफिकेट जारी करने के लिए।
इस पोस्ट से जाने:- PAN Card और Income Tax का क्या संबंध है? पूरी जानकारी आपके लिए
निष्कर्ष: टीडीएस सर्टिफिकेट के बारे में
कुल मिलाकर टीडीएस सर्टिफिकेट आपकी आईटीआर फाइलिंग का एक जरूरी पार्ट है, यह न केवल आपके टैक्स क्रेडिट को साबित करने में मदद करता है, बल्कि आपको यह भी एकिन दिलाता है कि आपका टैक्स सही तरीके से सरकार के पास जमा हुआ है।
इसलिए हर साल के समय पर अपना टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड को सही से मेनटेन रखें, ताकि आगे टैक्स नोटिस जैसे कोई परेशानी ना हो।
में उम्मीद करता हूं कि टीडीएस सर्टिफिकेट क्या है? और इसे कैसे डाउनलोड करें? इसके सभी बात को आपने समझ लिया है, अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर कर उनको भी जानकारी लेने का मौका दें।
टीडीएस को पूरा समझने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें:- TDS क्या है? जानें क्यों कटता है आपका पैसा और कैसे पाएं रिफंड, फॉर्म 26AS
इस पोस्ट से जाने:- TDS कटने के बाद भी Tax देना पड़ता है? जानिए पूरा सच