About Us

हमारे बारे में: “Tax Sikho” की कहानी

नमस्ते और “Tax Sikho” में आपका दिल से स्वागत है!

मेरा नाम [Kamal] है, और मैं इस ब्लॉग का शुरू करने वाला और लिखने वाला मुख्य व्यक्ति हूँ। मैं बस एक उत्सुक ब्लॉगर हूँ, और मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पैसे और टैक्स से जुड़ी जानकारी को समझना कभी भी मुश्किल नहीं होना चाहिए।

हमारा मकसद

“Tax Sikho” की शुरुआत एक सीधे सादे विचार के साथ हुई थी: पैसे और टैक्स से जुड़ी मुश्किल जानकारी को आसान, समझने लायक और काम की बनाना। मुझे अक्सर महसूस होता था कि भारत में टैक्स और पैसों से जुड़े नियमों को आम लोगों तक सरल भाषा में पहुँचाना कितना ज़रूरी है। लोग अक्सर इन्हें मुश्किल समझकर छोड़ देते हैं, जिससे उन्हें बाद में नुकसान होता है।

मेरा मकसद है कि आपको हमारे भारत के सरल हिंदी में आपके पास जानकारी को पहुंचाना, क्योंकि बहुत लोगों को इंग्लिश पढ़ने नहीं आता और इनको हिंदी में अनुवाद करने पर कठीन हिन्दी शब्द का प्रयोग होता है यही आपको सरल में समझाना मेरा काम है, इसीलिए आप मेरे नोटिफिकेशन को ऑन करके रखे ताकि जब भी कोई टॉपिक में पोस्ट करु तो आपको तुरंत पता चल जाए।

हमारा मकसद आपको इतनी जानकारी देना है ताकि आप:

  • भारत के टैक्स नियमों (जैसे इनकम टैक्स, GST, TDS/TCS) को बिना किसी उलझन के समझ सकें।
  • अपने पैसे को समझदारी से मैनेज कर सकें और सही निवेश के फैसले ले सकें।
  • पैसों से जुड़ी जानकारी बढ़ा कर अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकें।
  • सबसे ताज़ा वित्तीय ख़बरों और सरकारी नियमों से हमेशा अपडेटेड रहें।

हमें क्यों चुनें?

बाजार में पैसों से जुड़ी ढेर सारी जानकारी है, लेकिन “Tax Sikho” में आपको मिलेगा:

  • सरल और काम की जानकारी: हम कानूनी या किताबी भाषा में बात नहीं करते। हमारा लक्ष्य है कि आप किसी भी पोस्ट को पढ़कर आसानी से समझ सकें और उसे अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल कर सकें।
  • भरोसेमंद जानकारी: हम अपनी रिसर्च पर बहुत ध्यान देते हैं और पक्का करते हैं कि आपको हमेशा सही और ताज़ा जानकारी मिले। हम सीधे सरकारी और विश्वसनीय स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित कंटेंट देते हैं।
  • आपके सवालों के जवाब: हम ऐसे विषयों पर लिखते हैं जिनके बारे में लोग असल में जानना चाहते हैं, खासकर वे सवाल जो अक्सर लोगों को उलझा देते हैं।

हमसे जुड़ें

हमारा मानना है कि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है। अगर आपके मन में कोई सवाल है, कोई सुझाव है, या आप किसी खास विषय पर पोस्ट चाहते हैं, तो बेझिझक हमसे Contect Us Click Kare पर ईमेल करें या हमारे सोशल मीडिया [सोशल मीडिया group, जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn] पर हमसे जुड़ें।

आपके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि “TaxSikho” आपके पैसों से जुड़े सफर में एक भरोसेमंद साथी बनेगा।

शुभकामनाएं,

Kamal संस्थापक, “Tax Sikho”