क्या मोबाइल लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाल ही में GST दर कम हुई है? (Latest 2025)

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको मोबाइल और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान पर नया लगाए गया जीएसटी के बारे में बात करेंगे, साथ में कटौतियाँ और किन किन आइटम्स पर लागू हुआ हैं, कब से लागू होगा, और मोबाइल का क्या स्थिति है यह सब स्पष्ट करके बात करेंगे।

ताज़ा बातें (एक नज़र में)

AC, TV, डिशवॉशर, मॉनिटर/प्रोजेक्टर, सेट टॉप बॉक्स जैसी ज्यादा समय तक चलने वाली चीजों पर जीएसटी के दर 28% से कम कर 18% कर दी गई है, यह इस नवरात्रि के पहले 22 सितंबर 2025 से या जीएसटी परिषद निर्णय की तारीख के अनुसार लागू होगी।

दुख की बात यह है कि मोबाइल फोन पर कोई जीएसटी में कमी नहीं मिली है, यह 18% पहले भी थी और अब भी जारी है रहेगी नए रिपोर्ट्स के अनुसार।

यह नया कदम इस फेस्टिव सीज़न से पहले इलेक्ट्रॉनिक सामान के मांग बढ़ाने और 4 स्लैब को आसान बनाने की तरीका का एक हिस्सा है, साथ में 12% और 28% स्लैब हटकर अब 5% और 18% पर आने की बात चल रही हैं।

ध्यान दे: ऊपर की बातें GST Council की हालि के घोषणाओं और रिपोर्टिंग पर आधारित हैं, असली प्रेस नोट को देखें और लाइव दरें चेक करते रहे।

नई घोषणाएँ: किन किन इलेक्ट्रॉनिक्स पर GST 28% से 18% हुआ

अभी ऐसी, टीवी 32 इंच से ऊपर भी, मॉनिटर या प्रोजेक्टर, डिशवॉशर, रेफ्रीजरेटर, सेट टॉप बॉक्स पहले 28% जीएसटी लगता था लेकिन अब वह सभी 18% में आ गई है।

नई दरें कब से लागू होंगी? नए खबर के मुताबिक 22 सितम्बर 2025, दुर्गा पूजा के पहले यह नया दर लागू होगा।

मोबाइल फोन पर क्या स्थिति है?

मोबाइल फोन और लैपटॉप पर वर्तमान जीएसटी दर 18% है और इसमें कोई नया बदलाब नहीं हुआ है।

लेकिन आम जनता की माँग है कि इनको 5% के स्लैब में लाया जाए, इससे मोबाइल लैपटॉप सबसे ज्यादा चलने वाले सामान के दाम में सबको राहत मिलेगी।

अगर आपको मोबाइल फोन और लैपटॉप पर जीएसटी को समझना है तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें:- मोबाइल और लैपटॉप पर कितना लगता है टैक्स? जानें GST से लेकर बाकी सभी चार्जेस

नई दरों का उपभोक्ताओं पर असर

सभी आइटम पर जीएसटी 5% और 18% ऐसे कम होने पर ज्यादा से ज्यादा 7% से 9% तक रिटेल प्राइस में कमी दिखने को मिलेंगे, यह सामान के किमत पर निर्भर करता है।

इससे अभी का फेस्टिव सीज़न पर सामान का डिमांड और बढ़ जाएगा, साथी भारत के मार्केट में बहुत ज्यादा बदलाब इस बार देखने को मिलेंगे।

जीएसटी कम होने का उदाहरण

जैसे आप एक ऐसी (AC) को ₹25,000 से लेना चाहते है तो उस दाम पर पहले 28% जीएसटी का मतलब ₹25,000 के अंदर ₹7,000 जीएसटी लगा हुआ है।

लेकिन अब जब यह 18% के अंदर आएगा तो ₹4,500 जीएसटी होगा, मतलब आपका ₹2,500 कम में मिलेगा, तो दाम होगा ₹22,500।

और ध्यान दे: की अगर दाम 22,500 होगा तो उसके अंदर 18% जीएसटी लगा रहेगा, मतलब सामान के अभी के प्राइस के हिसाब से आपको जीएसटी का कैलकुलेट करना है, ऐसे आप बाकी सभी चीजों का हिसाब लगा सकते है।

Current vs New GST के दरें

अब में आपको एक छोटा सा टेबल बनाकर पुराने और नए जीएसटी परसेंटेज को समझने के कोशिश करता हूं:

आइटम पुराने दरनए दरटिप्पणी
एयर कंडीशनर (AC)28%18%दाम 7% से 9% तक कम होने की सम्भावना।
टीवी (32″ से ऊपर का)28%18%बड़े स्क्रीन टीवी अब सस्ते।
डिशवॉशर, सेट टॉप बॉक्स, मॉनिटर, प्रोजेक्टर28%18%अच्छा फायदा
रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव28%18%पहले से अब राहत मिलेगा।
मोबाइल फोन18%18% (कोई चेंज नहीं)कम होने की उम्मीद, पर फैसला नहीं हुआ।
लैपटॉप18%18% (कोई चेंज नहीं)कम होने की उम्मीद, पर फैसला नहीं हुआ।

जीएसटी को पूरा समझने के लिए यह पोस्ट पढ़े:- GST क्या है? जानें वस्तु एवं सेवा कर के 4 प्रकार (CGST, SGST, IGST, UTGST) और उनका मतलब

खरीदारों के लिए प्रैक्टिकल गाइड

  1. सामान का बिलिंग करते समय जीएसटी स्लैब को अच्छे से चेक करें।
  2. “ऑफर प्राइस और जीएसटी कम” का बात रीटेलर से बात चित करें।
  3. एक्सटेंडेड वारंटी लेने पर जीएसटी अलग से लग सकता है, इसलिए इनवॉइस लेवल को चेक करें।

क्या यह नया दर स्थायी स्लैब है?

GST Council के सुधार से 4 स्लैब से अब 2 स्लैब (5% और 18%) होगी अभी तो यही चलेगा, लेकिन जीएसटी दर स्थायी का कोई भरोसा नहीं है जैसे अब कम हुआ है वैसे आगे भी और कम हो सकता है।

निष्कर्ष: नया जीएसटी स्लैब के बारे मैं

AC, TV जैसे सामान अब 18% GST पर आ गए है हमेशा खरीदते समय इनवॉइस स्लैब को एकबार चेक करें, और मोबाइल फोन और लैपटॉप अभी 18% पर है कोई नया बदलाब नहीं हुआ है।

अगर अभी आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने के सोच रहे है तो थोड़ा देर और रुक जाए, ऐसे ही ऑनलाइन सामान पर सेल लगने वाला है साथ में जीएसटी कम हुआ तो और सस्ता सामान आपको मिलेंगे।

इस पोस्ट से जाने:- जीएसटी के नुकसान: छोटे व्यवसायों से लेकर आम आदमी तक, किसे हुआ सबसे ज्यादा असर जाने?

FAQs (संक्षेप में)

1.क्या मोबाइल सस्ता होगा? वर्तमान में तो नहीं 18% स्लैब जारी रहेगा।

2.नई दरें कब से लागू होगी? जीएसटी परिषद रिपोर्ट्स के अनुसार 22 सितम्बर 2025 से लागू होगा, फिर भी अपने राज्य और आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें।

3.क्या सभी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कम हुआ है? नहीं कुछ सामान पर अब 28% से 18% होगी, बाकी पर समान रहेगा।

इस पोस्ट से जाने:- 56वीं GST बैठक के बाद 40% किन वस्तुओं और सेवाओं पर लग रहा है? पूरी जानकारी

Leave a Comment